बिहार में गैर बीजेपी दलों की बैठक में देश के 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने शिरकत की। लंबे अर्से बाद आरजेडी प्रमुख किसी सियासी बैठक में नजर आए। बैठक के बाद सभी नेताओं ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी।
इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी बात रखी। पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है। इस दौरान लालू यादव मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी।
बहुत दिनों बाद किसी सियासी मंच पर दिखेवराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने खास अंदाज में बात रख रहे थे। बीच-बीच में हल्की बात भी बोल रहे थे। आरजेडी सुपीमो लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि समय नहीं बीता है। जल्दी शादी कर लीजिए। लालू यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी शादी करेंगे तो वे लोग बारात चलेंगे। इसके बाद लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा कि दाढ़ी मत बढ़ाइये, शादी करिए। लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां (Soniya Gandhi ) कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है। आप लोग शादी करवाइए राहुल की। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अदाणी का मुद्दा उठाकर अच्छा किया। अच्छा काम कर रहे हैं।