छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर स्थित ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग की चोरी किए जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोर की पूरी करतूत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुराने जाता है और पुनः हाथ खींचकर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद नाग को चोरी कर लेता है.
इसके बाद नाग को कपड़े में समेट कर मंदिर से निकल जाता है. उसे चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे वीडियो में कैद होने के बाद चोर की पहचान भी की जा रही है. इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा को तब हुई जब वह मंदिर के पट को बंद करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं तो देखते हैं कि शिवलिंग से नाग गायब है.
जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाता है तो उसमें नाग की चोरी का पूरा वीडियो दिखाई देता है. इस सूचना के बाद रात में ही मंदिर के आसपास के लोग वहां पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
- Bihar Budget 2025 बिहार बजट में किसको क्या मिला ?
- बेटे का अपहरण और मां हो गई गिरफ्तार, हुआ हैरान करने वाला खुलासा CHAPRA KIDNAPPING
- इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया मैच में भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर ICC पर भड़का पाकिस्तान
- USAID फंडिंग विवाद पर भारत ने शुरू की जाँच, जल्द सामने आएगी सच्चाई!
- छपरा: राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ; हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार