छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर स्थित ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग की चोरी किए जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोर की पूरी करतूत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुराने जाता है और पुनः हाथ खींचकर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद नाग को चोरी कर लेता है.
इसके बाद नाग को कपड़े में समेट कर मंदिर से निकल जाता है. उसे चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे वीडियो में कैद होने के बाद चोर की पहचान भी की जा रही है. इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा को तब हुई जब वह मंदिर के पट को बंद करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं तो देखते हैं कि शिवलिंग से नाग गायब है.
जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाता है तो उसमें नाग की चोरी का पूरा वीडियो दिखाई देता है. इस सूचना के बाद रात में ही मंदिर के आसपास के लोग वहां पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
- प्रशांत किशोर ने 14वें दिन गंगा स्नान कर अनशन तो तोड़ा, अब आगे क्या करेंगे
- छपरा: इंस्टाग्राम से प्यार, फिर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
- छपरा: शहर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, जब पुलिस ने मारा छापा तो मची अफ़रातफरी, 3 गिरफ्तार
- रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या सच आया सामने
- रोड टूटकर बहने से यूपी-बिहार के बीच सड़क संपर्क भंग, बाढ़ की स्थिति में बदलाव नहीं