क्या किसी प्लेयर को टीम में नहीं होने के बावजूद मिल सकता है मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ?

खेल ताज़ा खबर
SHARE

क्या कभी किसी प्लेयर को टीम में नहीं होने के बावजूद मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल सकता है? ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन ऐसा हुआ है 1993 में, जब साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में टीम में नहीं होने के बावजूद ये अवॉर्ड मिला था।

-1993-94 में वेस्ट इंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच ODI मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हो रहा था। हीरो कप के इस मैच में जोन्टी रोड्स अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे।

  • साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 180 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के दिग्गजों के कारण अफ्रीकी टीम की हार तय लग रही थी, लेकिन रोड्स ने मैच का पासा पलट दिया।
  • डेरेल कुलीनन के चोटिल होने के कारण तब रोड्स फील्डिंग करने मैदान पर उतरे। आते ही उन्होंने अपनी करिश्माई फील्डिंग से एक के बाद एक दिग्ग्ज वेस्ट इंडियन क्रिकेटर्स को पवेलिन लौटा दिया।
  • उस मैच में 5 शानदार कैच लेने के कारण अफ्रीकी टीम 41 रन से मैच जीत गई थी और रोड्स मैन ऑफ द मैच बने थे।

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं)