पटना में देश के 15 प्रमुख गैर बीजेपी दलों की साझा बैठक चल रही है. इस बैठक में 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने की रणनीति तैयार की जा रही है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक और देश के विपक्ष पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि आपातकाल के दिनों में इंदिरा गांधी की सरकार ने जिन लोगों को जेल में डाला, आज वही लोग पटना में राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं.
उड़ीसा के कालाहांडी में एक सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “अभी-अभी पता चला कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर गए हैं. इनके पिता हिंदू सम्राट’ बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था. इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था. आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए.”