छपरा.अपराध की घटना के बाद भाग रहे एक अपराधी को मुफस्सिल थाना पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के साढा ढाला अमर छपरा के समीप से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं उसकी बाइक की जब्त कर पुलिस छानबीन कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी छपरा नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी रकटू कुमार राय बताया गया है. इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र स्थित कोरेया गांव के समीप 3 अपराध कर्मी एक व्यक्ति रुपये एवं मोबाइल छीन रहे थे. इसी बीच उस व्यक्ति के द्वारा शोर मचाए जाने पर तीनों अपराधी भाग खड़े हुए. इसी बीच पुलिस उनके पीछे लगी थी. तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला अमर छपरा गांव के समीप मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. जिसके मैगजीन से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र एवं गरखा थाना क्षेत्र सहित कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ नगर थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना, भेल्दी थाना एवं मढौरा थाना सहित अन्य थानों में कुल 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. उक्त मामलों में वह जेल गया था. जेल से जमानत के बाद वह बाहर आया था और आते के साथ ही लूट की घटनाओं में संलिप्त हो गया था.
एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे उसके अन्य साथियों के विषय में पूछताछ कर रही है. फिलहाल उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
रकटु कुमार राय का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. गरखा थाना कांड सं०-546 / 21 दिनांक- 03.08.21 धारा -394 भा०द०वि०।
2. खैरा थाना कांड सं०-255 / 21 दिनांक- 08.08.21 धारा -392 भा०द०वि०l
3. नगर थाना कांड सं०-465 / 16 दिनांक- 07.10.16 धारा -414 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी ) / ए / 26 आर्म्स एक्ट। 4. खैरा थाना कांड सं०-53 / 18 दिनांक- 17.05.18 धारा -392 भा०द०वि०।
5. मढ़ौरा थाना कांड सं०- 112/18 दिनांक -29.05.18 धारा -379 भा०द०वि० ।
6. खैरा थाना कांड सं०-46 / 18 दिनांक -05.03.18 धारा -392 भा०द०वि०।
7. मुफसिल थाना कांड सं०-135 / 18 दिनांक- 27.03.18 धारा- 399/402 भा०द०वि०।
8. नगरा थाना कांड सं०-53 / 18 दिनांक- 13.03.18 धारा -392 भा०द०वि०।
9. मुफसिल थाना कांड सं०- 120/18 दिनांक- 16.02.18 धारा- 392 भा०द०वि०
10. मुफसिल थाना कांड सं०-123 / 18 दिनांक- 16.03.18 धारा -395 भा०द०वि०।
11. मढौरा थाना कांड सं०-116 / 18 दिनांक- 04.06.18 धारा -395 / 397 भा०द०वि०।
12. भेल्दी थाना कांड सं०-81 / 18 दिनांक -23.07.18 धारा -392 भा०द०वि०।
13. मुफसिल थाना कांड सं०- 134/18 दिनांक- 27.07.18 धारा- 392/411 भा०द०वि०।
14. मुफसिल थाना कांड सं०- 130/18 दिनांक- 27.05.18 धारा- 382/34 भा०द०वि०।