Subrata Roy Passes Away: नहीं रहे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय, जानिए कैसे मिलेगा आपका फंसा हुआ पैसा

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE



Subrata Roy Passes Away: सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय केे निधन के बाद से निवेशक चिंतित हैं कि उनके निवेश किए गए रुपये का क्या होगा। अगर आपने भी सहारा में पैसा इन्वेस्ट किया है आइए जानते हैं कैसे मिलेगा आपका पैसा।

Also Read : सहारा में फंसे हैं आपके भी पैसे तो तुरंत करें यह काम, जमाधन की वापसी हो गई है शुरू

Sahara Refund Portal सहारा इंडिया (Sahara India)ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy)का 14 नवंबर को निधन हो गया। इससे एक ओर जहां शोक का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ निवेशकों के मन में कई सवाल आ रहे हैं। दरअसल, करोड़ों निवेशकों ने सहारा की 4 कोऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश किया था। काफी इंतजार के बाद उन्हें अपने जमा पैसे मिलने की आस जगी थी

सहारा रिफंड पोर्टल से मिलेगा पैसा

सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सहारा ग्रुप को लगभग तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने पैसे वापस कराने के लिए एक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ बनाया। इस पर अपना वापस लेने के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है। पोर्टल पर कहा गया है, “जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी चार समितियों से संबंधित सभी दावों को एक ही दावा आवेदन पत्र में प्रस्तुत करें। केवल पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन दर्ज किए दावों पर ही विचार किया जाएगा । दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। किसी भी तकनीकी समस्या हेतु आप दिए गए समिति के टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क करें।”

Also Read : Sahara Payment Refund : सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड के लिए ऐसे भरे फॉर्म, जल्द आएगा पैसा 

सहारा रिफंड पोर्टल के लिए चार समितियां हैं उत्तरदायी

1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
3. हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

Also Read : Sahara India: सहारा में फंसा पैसा वापस पाने का यह है तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

ऐसे करें पोर्टल पर आवेदन

इन चारों समितियों के माध्यम से जमाकर्ताओं का पैसा मिलेगा। इस पोर्टल से रिफंड पाने के लिए आपको सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार लिंक मोबाइल नंबर, पासबुक, पैनकार्ड (अगर राशि 50 हजार से अधिक है) उपलब्ध करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट की जांच के बाद 45 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे. इस पोर्टल के जरिए करीब 2.5 करोड़ लोगों को लाभ होगा

Sahara India Payment date in Hindi :

सहारा इंडिया रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट में फसा पैसा प्राप्त करने के लिए  sahara india refund process जारी किया गया है जो इस प्रकार है —
Step1- Sahara Refund Money 2023 निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
Step2- Sahara india paisa refound के लिए आपके पास सहारा निवेश प्रमाण पत्र या रसीद होना जरूरी है  ।