Sahara India: सहारा में फंसा पैसा वापस पाने का यह है तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Sahara Refund Process : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे. देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे.

सहारा रिफंड पोर्टल के शुभारंभ के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

निवेशकों को करना होगा ये काम

जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस को-ऑपरेटिव में लगा है. फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे. इस प्रोसेस में सहारा के एजेंट की क्या भूमिका होगी. इस बारे में पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध होगी. सरकार के इस कदम से निवेशकों में पैसे वापसी को लेकर एक उम्मीद जागेगी. सहारा-सेबी फंड (Sahara-Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं. साल 2012 में ये फंड बना था.

इतने दिन में मिलेंगे पैसे

इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. इस पोर्टल पर निवेशक अपना नाम दर्ज कराएंगे. वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. निवेशकों के दस्तावेज सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिन के भीतर वेरिफाई किए जाएंगे.

अप्लाई करने के बाद क्या होगा

इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा. इसके बाद बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी. यानी इस प्रोसेस में कम से कम 45 दिन लगेंगे. इसके बाद ही निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे. 

Sahara India Payment date in Hindi :

पोर्टल पर आपको जमाकर्ता रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा. इसके बाद आपका भुगतान आपके आधार सीडेड बैंक खाते में भेज दिया जायेगा. जमकर्ता पंजीकरण के बाद आपको जमाकर्ता लॉगिन Sahara Refund Portal पर करके Online Form भरना होगा तथा जमा रकम को प्रमाणित करने के लिये बांड पासबुक आदि की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

डिस्क्लेमर : यह आलेख विभिन्न स्रोतों, ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी, सहारा रिफंड पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। रिफंड का दावा करने के पूर्व निवेशक सहारा इंडिया कार्यालय, अपने एजेंट आदि से पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी हासिल कर ही अप्लाई करें या कोई योजना बनाएं। निवेशकों को किसी प्रकार की कठिनाई, क्षति के हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)