बेटे का अपहरण और मां हो गई गिरफ्तार, हुआ हैरान करने वाला खुलासा CHAPRA KIDNAPPING 

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोर के अपहरण कांड का पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया है. खास बात यह है कि इसमें अपहृत बालक की मां और उसका प्रेमी ही गुनहगार निकले हैं. यहां 13 साल के बच्चे के अपहरण पर उसकी मां रोते-रोते पुलिस थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया था कि उससे फिरौती के लिए 25 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं जो ना देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

पैसों के लिए बेटे का अपहरण: सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि घटना थोड़ी अजीब है लेकिन सच है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दिघवारा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिघवारा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है. फिरौती की रकम न देने पर अपहृत बालक की हत्या की धमकी दी जा रही है.

फिरौती में मांगे 25 लाख प्रेस : प्रेसवार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत राई पट्टी निवासी दीपक कुमार गुप्ता के भतीजा 13 वर्षीय आदित्य कुमार का अपहरण कर लिया गया है एवं अपहृत को मुक्त करने के एवज में 25 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही है. फिरौती नहीं देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

अपहरणकांड में स्वीकारी संलिप्तता : इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा थाना कांड सं0-62/25 बी०एन०एस० दर्ज किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना तथा संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया एवं पूछ-ताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं बताया की पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतिश कुमार उर्फ निक्कू के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण कर पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी नीतिश कुमार के पास छुपाई है.

आरोपी महिला ने संलिप्तता स्वीकारी: उन्होंने बताया कि इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर दिघवारा थाना में दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई. संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. बताया कि पैसों के लिए अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने बेटे का अपहरण करवाया.

“13 साल के बालक के अपहरण मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मां पैसे के लिए अपने प्रेमी के संग अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.”– डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण

प्रेमी के घर से बालक बरामद: एसपी डॉ आशीष ने बताया कि बच्चे की मां से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो साजिश के तार खुलने लगे. बच्चे की मां ने बताया कि अपने प्रेमी के पास अपहृत बेटे को छुपाया है. मां की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत बालक को प्रेमी के घर से सकुशल बरामद कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया एवं फिरौती मांगने वाले मोबाइल को बरामद कर कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.