छपरा: खेलते खेलते पानी भरे गड्ढे में चला गया बच्चा, डूबकर हो गई मौत

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में एक बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के सगुनी गांव की है। यहां एक 9 बर्षीय बालक की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। मृतक सगुनी निवासी अजय महतो का 9 बर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया जाता है। बालक तीन भाइयों में माझिल था।

घटना के संबंध में पिता अजय महतो ने बताया कि घर से दक्षिण चेमनी के पास धान रोपने के लिए मोटर चल रहा था। मोटर चला रहे युवक का खाना लेकर फुआ के लड़का के साथ वह चिमनी पर गया था। खाना देने के बाद बालक खेलने लगा। कुछ देर तक खेलते हुए दिखाई देता रहा। इस बीच मोटर चला रहा युवक मोटर लेकर घर चला आया।

शाम तक बालक के घर नही पहुँचने पर परिजनों द्वारा बालक की खोजबीन शुरू की गई। परिजन द्वारा आनन फानन में सोशल मीडिया पर बालक का फोटो अपलोड कर लापता होने की सूचना जारी की गई। साथ ही परिजनों द्वारा बाइक से भी खोजबीन किया गया। देर शाम कोई सुराग नही मिलने पर परिजन को उसके गड्ढा में डूबने की आशंका हुई।

ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में प्रवेश कर खोज शुरू किया गया। काफी मशक्कत करने पर घंटो बाद रात्रि में शव को बरामद किया गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुँच घटना की जनकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पैतृक आवास पर बालक का शव पहुँचते ही पिता अजय महतो,माता अनिता देवी,दादा कुलदीप महतो,रामरित महतो,दादी रूप झड़ी देवी,बड़ा भाई अमित कुमार,छोटा भाई आयुष कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक प्राथमिक कन्या विद्यालय सगुनी में चौथी कक्षा में पढ़ता था।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)