Bihar: पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी, हथियार एवं शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Gopalgnaj News: जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के मंगलपुर पुल के पास शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने थानाध्यक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के जादोपुर थानान्तर्गत कुछ अपराधकर्मी अपराध कारित करने के उद्देश्य से मंगलपुर के पास एकत्रित हुए थे।

जानकारी के अनुसार, जादोपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार को सुचना मिली कि यूपी से नाव से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर मंगलपुर पुल के नीचे शराब की खेप उतार कर कार में लोड कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छापेमारी अभियान शुरू किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार नाव सहित अन्य सामान बरामद किया है।

आत्मरक्षा में पुलिस बल द्वारा तुरंत संयमित जबाबी कार्रवाई की गई जिसमें एक अपराधकर्मी घायल अवस्था में पकड़ा गया। उक्त अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, कारतूस एवं घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ। बदमाश की पहचान सोनपुर निवासी अजीत कुमार के रूप में की गई है। उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल अपराधकर्मी को तुरंत ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। साथ ही घटनास्थल की तलाशी में घटनास्थल से एक नाव एवं ब्रेजा मारूति कार सहित लगभग 61 पेटी (528 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया है। उक्त घटना के संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)