छपरा। सारण जिला के मांझी में स्थित जयप्रभा सेतु के पास सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। जयप्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट के पहले बलिया मोड़ से यूपी की ओर जाने वाली सड़क दाहिने हिस्से में धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इसके ऊपर वर्षों से खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त जीप नीचे की ओर धंसती जा रही है। अगर सड़क इस जगह पर पूरी तरह से धंस गयी तो वहां खड़ी दुर्घटनाग्रस्त जीप बीस फीट नीचे जा सकती है।
इस दौरान कोई तेज रफ्तार वाहन से गिरी जीप टकरा गयी तो वह भी 5 फीट चौड़े गड्ढे में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती और एक बड़ा हादसा हो सकता है। मगर भविष्य में गड्ढे के कारण होने वाले सम्भावित खतरे से सम्बंधित विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
बता दें कि बारिश होने पर बचने के लिए कई लोग खड़ी जीप में जाकर बैठ जाते हैं। ऐसी स्थिति में खतरे की संभावना और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जीप को हटवा कर इस जानलेवा गड्ढे को तुरंत भरवा कर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।