छपरा। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से वैसे गरीब मरीजों को भी उन बीमारियों का इलाज करा पाना संभव हो पा रहा है, जिन बीमारियों का इलाज काफी महंगा होता है। सांसद के प्रयास से हर महीने दर्जनों ऐसे मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त हो रही है। अनुग्रह राशि मिलने से उन रोगियों के गंभीर रोगों का इलाज संभव हो पा रहा है।

इस सप्ताह गरखा के पीठाघाट, रामपुर निवासी नन्द किशोर राय के पुत्र अंकित कुमार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि मिली है। अंकित को कॉकलियर इंप्लांट कराने की जरूरत डॉक्टरों ने बताई थी, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी। अब पटना स्थित एम्स में अंकित का कॉकलियर इंप्लांट किया जाएगा। सांसद रूडी के निर्देश पर अजित सिंह, प्रो. चन्द्रशेखर, रविन्द्र सिंह, कालिका राय आदि ने उनके घर जाकर अंकित के दादा सुदामा राय को जब इस राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा तो खुशी से उनके आंसू छलक पड़े। उन्होंने सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से पोते की जीवनरक्षा हो सकेगी।

उधर शहर के बड़ा तेलपा निवासी महावीर राय के पुत्र धीरेन्द्र कुमार राय गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे। पैसे के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने सांसद श्री रूडी से संपर्क किया। सांसद ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उन्हें 180000 रुपये की राशि इलाज के लिए उपलब्ध करवाई। अब उनका इलाज पटना के जीवक हार्ट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो सकेगा। सांसद श्री रूडी के निर्देश पर बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष अनूप यादव, महामंत्री अजय साह, शत्रुघ्न सिन्हा आदि ने उनके घर जाकर सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा।