साइफन बनाने के लिए ठीकेदार ने स्टेट हाइवे को बीच से काट कर छोड़ दिया अब रोज हो रही दुर्घटना, सड़क पर उतरे नाराज ग्रामीण

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। सारण जिला स्थित एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ धरहरा मठिया के पास बीच सड़क पर साइफन लगाने का कार्य आधा अधूरा छोड़ देने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। इसको लेकर नाराज स्थानीय लोगों ने गुरुवार को घंटों सड़क जाम कर संवेदक तथा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

SH-104 पर प्रदर्शन करते ग्रामीण (फोटो-बिहारी खबर लाइव)

विरोध प्रदर्शन कर रहे मयंक कुमार सिंह, शम्भू राय, जितेंद्र राय, सनोज राय, रंजन राय, साधु राय, राहुल राय, चन्दन राय, पप्पू ठाकुर,सुरेंद्र राय, चन्दन तिवारी,लाल मोहन राय,राजू यादव,बिनोद कुमार,बिनोद महतो,लालू राय,अशोक राय, सुनील कुमार,चन्देश्वरी सिंह आदि स्थानीय लोगों ने कहा कि संवेदक द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल न रख कर साइफन लगाने के लिए आधी सड़क काट दी गई है।

इन ग्रामीणों ने कहा कि इसके बाद कार्य भी ठप कर दिया गया है। इस लापरवाही के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 3 जून को वहां रखे साइफन से टकराने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गयी थी। प्रतिदिन किसी न किसी दुर्घटनाग्रस्त को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी अबतक प्रशासन या संवेदक द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी इस मामले में  चुप्पी साधे हुए हैं। रोज- रोज की इस घटना से तंग आकर मजबूरन सड़क पर आना पड़ा है। जबतक इस समस्या का निदान नहीं हो जाता तबतक विरोध जारी रहेगा।

इधर सड़क जाम होने से घंटों तक सड़क के दोनों तरफ गाडियों की लम्बी लाइनें लगी रही। जाम की सूचना के घंटों बाद मौके पर थानाध्यक्ष सुुुजीत कुमार व सीओ सुशील कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों पदाधिकारियों ने इस कार्य को जल्द नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *