मधुबनी: कोविड टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव में लक्ष्य से भी अधिक हुआ टीकाकरण, देखें प्रखंडवार डिटेल

कोविड-19 जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

मधुबनी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य के लिए एक करोड़ लोगों को प्रति महीने टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत टीकाकरण को बढ़ावा देने की हर स्तर पर कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में मधुबनी जिले में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। जिसमें शिविर के लिए निर्धारित लक्ष्य तय किया गया था। टीकाकरण के लिए सभी सत्र स्थल पर लोगों का काफी उत्साह देखा गया। उत्साह का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। कि निर्धारित लक्ष्य से 8% अधिक टीकाकरण हुआ। लक्ष्य 31,400 के विरुद्ध 33,812 लोगों का टीकाकरण किया गया।

मेगा शिविर की महत्ता के लिए स्वास्थ्य महकमे की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। युवा टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कर वे विभिन्न केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार कतार में खड़े दिखे, वहीं ऑनस्पॉट भी रजिस्ट्रेशन कर 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण किया गया। मेगा शिविर में 31000 हजार से अधिक युवाओं ने टीकाकरण करवाया। वहीं, टीकाकरण के सफल संचालन के लिए सहित कई सहयोगी संस्थाओं का सराहनीय प्रयास से लक्ष्य अधिक टीकाकरण हुआ। अगर इसी तरह से आगे भी ड्राइव चलाकर टीकाकरण होता रहे रहा तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य के लिए एक करोड़ लोगों को प्रति महीने टीकाकरण करने का टीकाकरण का जो लक्ष्य निर्धारित किया है,। उसे आगामी दिनों में प्राप्त करने में देर नहीं लगेगी।

टीकाकरण प्रखंड वार प्रतिशत में:

जिले के सदर सहित सभी प्रखंडों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें लक्ष्य अधिक 107.7%% हुआ। जिसमे पंडोल 210%, राजनगर 190%, झंझारपुर 134%, लखनौर 125%, कलुआही 123%, रहिका 120%, खजौली 115%, फुलपरास 117%, बिस्फी 111%, अंधराठाढ़ी 110%, मधेपुर 110%, मधुबनी 108%, घोघरडीहा 108% मधवापुर 107%, खुटौना 105%, हरलाखी 102%, बासोपट्टी 101%, जयनगर 99%, बेनीपट्टी 99%, बाबूबरही 98%, लौकही 97%, लदनिया 94% हुआ।

निर्धारित लक्ष्य 31400 के सापेक्ष 33,812 लोगों को टीकाकरण किया गया:

जिले में टीकाकरण के स्पेशल ड्राइव के तहत कुल 262 सत्र स्थल बनाए गए थे। प्रत्येक सत्र स्थल पर 120 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित लक्ष्य 31,400 के सापेक्ष 33,812 लोगों को टीकाकरण किया गया। जो लक्ष्य से 7.7% अधिक था। जिसमें 18 से 44 वर्ष के 31,045 युवाओं का टीकाकरण 45 से 59 वर्ष के 2,124 लोगों को प्रथम डोज तथा 58 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. वहीं 45 से 59 वर्ष के 549 लोगों को प्रथम डोज तथा 29 लोगों को दूसरा डोज दिया गया, 2 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज तथा 3 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया. वही दो स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी गई।

सैलून संचालक का प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में सैलून चलाने वाले लोगों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए नाई संघ तथा ब्यूटी पार्लर संचालक से संपर्क किया जाएगा। बाल बनाने वाले तथा सेविंग करने वाले से सभी लोग काफी नजदीक से जुड़े होते हैं। ऐसे में उन्हें कोरोना से सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता होगी अब प्राथमिकता के आधार पर स्पेशल ड्राइव चलाकर उन्हें वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सदर अस्पताल में 12*7 होगा टीकाकरण:

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण के प्रसार को बढ़ाने और 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीकाकृत करने के लिए संकल्पित है। इसके लिए टीकाकरण सत्रों की संख्या में विस्तार, नए-नए स्थलों का चयन और लाभार्थियों को उनके घर के समीप टीका लगाने जैसे कई कदम उठाये गए हैं। इसी क्रम में अब सदर अस्पताल परिसर में 12/7 टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा जिसके तहत सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा.

सहयोगी संस्था के सहयोग से सफल हुआ अभियान:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईसीडीएस, जीविका, यूनिसेफ ,केयर इंडिया, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, सिफारसीफ़ार, पाथ, आशा, आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षक, पीआरआई सदस्य सभी का काफी योगदान रहा। और सभी के सहयोग से ही जिले में लक्ष्य अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *