राजद के स्थापना दिवस पर गरजे लालू यादव, कहा, ‘केस मुकदमा से नहीं डरते’

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Lalu Yadav : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान लालू यादव ने सीबीआई छापे से लेकर हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं है। मोदी विधायकों को खरीद कर सरकार बना रहे हैं। देश में उथल-पुथल का दौर है। राम-रहीम के बंदों को लड़ाया जा रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल का आज 27वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है। आरजेडी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बैंड-बाजा के साथ कार्यकर्ता राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे है।

राजद सुप्रीमो ने आगे कहा कि फासीवादी ताकतें आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सीबीआई केस पर भी टिप्पणी की। लालू यादव ने कहा कि अन्याय-जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता। मुकदमा करो-मुकदमा करो। हमको केस करके डराता है।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के कई नेताओं को खासतौर पर याद किया और कहा कि कई नेताओं ने आरजेडी को मजबूती दी है। लालू प्रसाद ने स्व, रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ-साथ तस्लीमुद्दीन और रमई राम को भी याद किया और कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने और जन-जन तक पहुंचाने में कई लोगों ने अहम योगदान दिया है।

लालू प्रसाद ने देश की मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर की और कहा कि देश में क्या हो रहा है, ये सभी जानते हैं। देश की एकता और अखंडता बनी रहे, इसको लेकर काम करने की जरूरत है। देश में राम और रहीम की दोस्ती को तोड़ा जा रहा है। बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिया है, उसको खत्म करने की कोशिश हो रही है।

इससे पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर तंज बरसाए।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)