बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में अपना नाम सीबीआई चार्जशीट में दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
पटना में आयोजित राजद के स्थापना दिवस समारोह में लालू प्रसाद ने कहा कि फासीवादी ताकतें आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सीबीआई केस पर भी टिप्पणी की. लालू यादव ने कहा कि अन्याय-जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता. मुकदमा करो-मुकदमा करो. हमको केस करके डराता है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- राजद के स्थापना दिवस पर गरजे लालू यादव, कहा, ‘केस मुकदमा से नहीं डरते’
लालू प्रसाद ने देश की मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर की और कहा कि देश में क्या हो रहा है, ये सभी जानते हैं. देश की एकता और अखंडता बनी रहे, इसको लेकर काम करने की जरूरत है. देश में राम और रहीम की दोस्ती को तोड़ा जा रहा है. बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिया है, उसको खत्म करने की कोशिश हो रही है.
सीबीआई ने इस हफ़्ते की शुरुआत में लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी का नाम लैंड फॉर जॉब स्कैम की चार्जशीट में शामिल किया है.
इसके बाद से बीजेपी की ओर से तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग की जा रही है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि “नीतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से बिहार मंत्रीमंडल से तेजस्वी यादव को हटा देना चाहिए.”