Ajharudin mumbai indians team management pe bhadke

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की प्लानिंग पर भड़के अजहरूद्दीन बोले- अच्छे खिलाड़ियों को जाने दिया, ऐसे खड़ी नहीं होती टीम

खेल ताज़ा खबर
SHARE

IPL 2022 : (खेल डेस्क). आईपीएल में मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. वह सीजन की शुरुआत में ही लगातार 6 मैच हार चुकी है और अब उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. टीम के इस बुरे प्रदर्शन पर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा था कि उनकी टीम खुद के पुनर्निमाण में लगी है.

इसी के चलते उसे शुरुआत में हार का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन यह टीम जल्दी ही खड़ी होगी और इसके कई खिलाड़ी बहुत जल्द भारतीय टीम का भी हिस्सा होंगे. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को लगता है कि मुंबई का काया पलट इतनी आसानी से नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि टीम को दोबारा खड़ा करने में बहुत टाइम लगता है.

59 वर्षीय अजहर क्रिकट्रैकर के शो ‘नॉट जस्ट क्रिकेट शो’ पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप दोबारा से टीम खड़ी नहीं कर सकते. यह बहुत मुश्किल है. उनके पास पांड्या बंधु थे, क्विंटन डिकॉक और ट्रेंट बोल्ट थे.’

अजहर ने कहा, ‘वर्तमान में उनके पास कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा या ईशान किशन में से किसी एक को 15वें ओवर तक क्रीज पर रहना होगा. लेकिन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस बहुत अच्छा कर रहे हैं.’

मुंबई ने इस बार आईपीएल ऑक्शन से पहले अपनी पूरी टीम का स्वरूप ही बदल दिया. उसने अपने कई मैच विनर खिलाड़ियों को छोड़ दिया और आईपीएल ऑक्शन में भी उन्हें वापस लाने की कोशिश नहीं की. अजहरूद्दीन ने कहा, ‘मुबई ने अपने बहुत सारे अच्छे खिलाड़ियों को जाने दिया, जिसके चलते वह मुश्किलों में दिख रही है.’

इस दौरान अजहर ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी शुरुआत में एक या दो ओवर मेडिन भी खेल सकता है. क्योंकि अंतिम ओवरों में वह इसकी भरपाई कर लेंगे. तो यह मायने नहीं रखेगा.’

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि जब एक बार आप अच्छे से सेट हो जाते हैं और 17वें और 18वें ओवर तक क्रीज पर होते हैं, तब गेंदबाज आपको बॉलिंग करने से घबराते हैं. तब आप ढेर सारे रन जुटा सकते हैं. लेकिन उन्हें अपने पुल शॉट्स से बचना चाहिए क्योंकि ये शॉट्स उन्हें अच्छे परिणाम नहीं दे रहा है.’