दिल्ली : हनुमान जयंती को लेकर निकली शोभा यात्रा पर जहांगीरपुरी में पथराव, पुलिस के जवानों समेत कई जख्मी

ताज़ा खबर धर्म राज्य
SHARE

Delhi News : (नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) इलाके में हनुमान जयंती जुलूस पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद दो पक्षों में झड़प की खबर है। इस हंगामे में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आ रही है। घटना को लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। सामने आ रहे वीडियो में लोग एक-दूसरे पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी DCP अन्येश रॉय ने कहा कि जुलूस के दौरान हंगामा हुआ और जुलूस में भाग लेने वालों पर पथराव की खबरें आई हैं। साथ ही आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुई हैं। उन्होंने कहा, “हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. हम जांच कर रहे हैं कि कौन से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।”

हिंसा के बाद इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और शांति की अपील की जा रही है। यहां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के करीब 200 जवानों को तैनात किया गया है। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उधर मामले को काबू करने के बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज को खंगाल कर करीब छह उपद्रवी संदिग्धों की पहचान भी कर ली है। जबकि शक के आधार पर करीब दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। देर रात तक पुलिस की कई टीमें मौके से सुराग एकत्र करने में जुटी थीं। वहीं हिरासत में लिए गए लोगों को अलग स्थान पर ले जाकर पूछताछ भी की गई।

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। बताया गया है कि पुलिस ने मौके पर ही स्थिति को संभालने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा पर पथराव भी किया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

फिलहाल पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पूरे इलाके में लोकल पुलिस के अलाव अतिरिक्त पुलिस बल को चप्पे पर तैनात कर दिया गया है जिससे कुशल सिनेमा से लेकर करीब आधा किलोमीटर के दायरे में पूरा इलाका ही छावनी की तरह दिखाई दे रहा है।

उधर दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। और इस हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यह चेतावनी भी दी है कि जो भी लोग विवादस्पद पोस्ट के जरिये दंगा भड़काने के आरोपी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा- “दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें”।

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि ये आंतकी हमला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- “दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक-एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है”।