वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 के लिए भारतीय टीम में जुड़ेंगे ये दो खिलाड़ी

खेल ताज़ा खबर
SHARE

Ind WI Series : (खेल डेस्क)। कोरोना के खतरे को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जोड़ा जाएगा। तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज शाहरुख खान और उनके राज्य के साथी बाएं हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

शाहरुख और साई किशोर ने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, “हां, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख खान और आर साई किशोर को ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में भी प्रवेश करेंगे।”

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की सीरीज तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी, जिसे छह फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कोलकाता में खेली जाएगी।

बता दें कि शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था।