Bihar By-election Results : कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन हजारी की बड़ी जीत

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar By-election Results : बिहार विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों में से एक का नतीजा सामने आ गया है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अमन हजारी ने जीत हासिल की है। अमन हजारी ने आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को बड़े अंतर से मात दी है। अमन हजारी ने गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया है।

वहीं, तारापुर सीट पर फिलहाल मतगणना जारी है और यहां जदयू व राजद के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। हालांकि, राजद के अरुण साह यहां लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

बता दें कि जीत की हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जदयू खेमे में जश्न शुरू हो गया है। क्योंकि 23 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और पार्टी उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे बताए गए हैं।

कुशेश्वरस्थान में अंतिम परिणाम सामने आ गया है। जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से चुनाव जीत गए हैं। राजद के गणेश भारती को 47184 वोट मिले। इनके अलावा लोजपा (रामविलास) की कैंडिडेट अंजू देवी को 5623 वोट मिले. कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के योगी चौपाल को 2211 वोट और समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले।

वहीं, कुशेश्वरस्थान से निर्दलीय उम्मीदवार रहे जीवछ कुमार हजारी को 3200 वोट और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले। इसके अलावा 2899 वोट नोटा पर पड़े। कुल 1 लाख 30 हजार 986 वोटों में 59882 वोट पाकर जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल कर ली है।

तारापुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अरुण साह के बीच माना जा रहा है। जबकि कुशेश्वरस्थान में आरजेडी के गणेश भारती और जेडीयू उम्मीदवार अमन हजारी के बीच कड़ी टक्कर है।

दोनों सीटों को मिलाकर कुल 49.59 प्रतिशत जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि,पिछले दो विधानसभा आम चुनावों की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ। बता दें कि पिछले वर्ष हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें जेडीयू के खाते में गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *