राबड़ी देवी ने CM नीतीश पर हमले की निंदा की, बोलीं- पब्लिक को हाथ जोड़ती हूं किसी नेता के साथ ऐसा न करें

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना. सीएम नीतीश कुमार पर रविवार को हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. वहीं, विपक्ष के कुछ नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है. बिहार विधान परिषद के सत्र में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi On Attack Incident Of Nitish Kumar) ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये घटना ठीक नहीं है, हम इसकी निंदा करते हैं. इस तरह की हरकत किसी भी नेता के साथ हो, ये उचित नहीं है.

यहां देखें राबड़ी देवी का बयान

कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां कुछ विपक्षी सदस्य इस घटना पर तंज कस रहे थे, वहीं राबड़ी देवी इस घटना की घोर निंदा करती नजर आईं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उनके साथ ऐसा सुलूक न करें, ये ठीक नहीं है. वहीं, मुकेश सहनी के मामले को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनलोगों का मामला है, हम कुछ नहीं कहेंगे.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया.

उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई. जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना से उसके परिवार वाले भी दुखी हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *