जम्मू से भी ठंढे रहे बिहार के कई जिले, कुछ इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Weather Today : (पटना)। बिहार में ठंड की स्थिति लगातार बनी हुई है। पर्वतीय प्रदशों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं का प्रवाह होने से अधिकतर शहरों का न्यूनतम पारा काफी नीचे आया है। बिहार के आठ शहरों का न्यूनतम तापमान जम्मू से नीचे आ गया है।

जम्मू का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.9 डिग्री रहा जबकि बिहार के प्रमुख शहरों में गया 6.6 डिग्री, शेखपुरा 6.6 डिग्री, गोपालगंज 6.6 डिग्री, नवादा 6.4 डिग्री, पूसा 6.3 डिग्री, सबौर 6.2 डिग्री, खगड़िया 6.1 डिग्री, बांका 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। 

पटना का तापमान जम्मू के आसपास सात डिग्री दर्ज किया गया। राहत की बात यह है कि सूबे में दिन में धूप निकल रही है, जिससे अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में तेजी से ऊपर चढ़ा है। हालांकि पिछले दिनों लगातार कनकनी बने रहने की वजह से शनिवार को पटना सहित नौ जिलों में शनिवार को कोल्ड डे (शीत दिवस) रहा। जिन जिलों में शीत दिवस रहा, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, रोहतास और दरभंगा शामिल हैं। 

यानी 30 जनवरी को भी दक्षिण पूर्वी बिहार को छोड़कर शेष जिलों में अलग-अलग जगहों पर शीत दिवस की चेतावनी दी गई है। 31 जनवरी की सुबह तक बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले में भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। बाकी जिलों में राहत के आसार हैं। इसके बाद राज्य भर में ठंड में कमी आने के आसार हैं।