छपरा: BSF के रिटायर्ड जवान के घर पुलिस व NIA ने की छापेमारी, नक्सलियों को गोली सप्लाई मामले में है गिरफ्तार

जुर्म ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

Chapra News: सारण जिले के सोनपुर में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के घर पर एनआईए और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। यह छापेमारी उसके सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित मकान पर की गई है। नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के मामले में पहले ही बीएसएफ का वह रिटायर्ड जवान गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब उसके घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस एवं एनआईए टीम ने बुधवार, 29 दिसंबर को संयुक्त छापामारी की है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस एव एनआईए की टीम ने बुधवार की अहले सुबह करीब 5 बजे बीएसएफ के रिटायर जवान अरुण कुमार सिंह, जो इस मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, उसके घर पर दोपहर 2 बजे तक छापेमारी की गई। करीब 9 घंटे तक टीम ने उसके घर को खंगाला। साथ ही टीम ने गिरफ्तार जवान की पत्नी से पूछताछ भी की।

बता दें कि शाहपुर गांव के रिटायर बीएसफ जवान अरुण सिंह को नक्सलियों से साठगांठ और गोलियों की आपूर्ति के मामले में लगभग एक माह पहले 18 नवंबर को झारखंड एटीएस और पटना एटीएस की टीम ने दबोचा था।

उस दौरान उसके घर पर छापेमारी की गई थी। उसके घर से 917 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। हालांकि, बुधवार की छापेमारी के संदर्भ में एनआईए की टीम ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है।

बताया जाता है कि अवैध हथियार सप्लाई कराने वाले गैंग का मुख्य सरगना अरुण कुमार सिंह, पिता मुंद्रिका सिंह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर 6 वर्ष पूर्व घर आ गया था। फिलहाल वह घर पर रहकर खेती और ठीकेदारी कर जीवकोपार्जन करता था।

बताया जा रहा है कि वह पीएचईडी विभाग में ठीकेदारी करता था। उसके पिता परिवहन निगम से रिटायर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग मुख्य रूप से ठीकेदार समझते थे। ग्रामीणों ने कहा कि अरुण की ऐसी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी तब हुई जब छत्तीसगढ़ एव पटना के एटीएस टीम ने घर पर छापेमारी कर 917 जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया था।