Lucknow News: बेसिक स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कैंडल मार्च लेकर जा रहे थे सीएम हाउस

उत्तरप्रदेश कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

Lucknow News: बेसिक स्कूलों के 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार रिक्त सीटों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पांच माह से आंदोलन कर रहे हैं।

लखनऊ के निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को शनिवार, 4 दिसंबर 2021 की शाम चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालना उनलोगों को भारी पड़ा। पुलिस ने इन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की और जब वे नहीं माने तो लोहिया पथ पर लाठियों से पीटकर खदेड़ा गया। इससे आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार डालीबाग स्थित मंत्री आवास पर बेसिक शिक्षामंत्री से मिलने गए और उनसे मुलाकात न होने पर वहां भी प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसी तरह इनका आंदोलन लगातार चल रहा है।

इसी क्रम में शनिवार शाम अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले शनिवार दोपहर अभ्यर्थियों ने हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वहां से पुलिस इन्हें ईको गार्डन छोड़ आई।

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 69000 शिक्षक भर्ती मामला बीते काफी समय से गर्माया हुआ है। इस भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में धांधली का आरोप लगाया गया है। यह आरोप आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने लगाया है। इसी क्रम में शनिवार को सीएम आवास की ओर कैंडल मार्च निकालते समय अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें लाठियों से जमकर पीट दिया।