Uttarpradesh News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Government) की सरकार ने बेटियों के हक में बड़ा फैसला किया है। मृतक आश्रित कोटे यानी अनुकंपा (Compensate Appointments) पर अब विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी की हकदार होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 10 नवंबर को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
बता दें कि उत्तरप्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी।
विवाहित पुत्रियों (Married daughters appointment on conpensate ground) के लिए व्यवस्था न होने पर इनको मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं। कुछ मामलों में तो इकलौती विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था।
जब मामला मुख्यमंत्री की जानकारी में आया तो उसके बाद पुरानी व्यवस्था में संशोधन करने पर सहमति बनी। निर्णय हुआ कि कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्रियों को भी जोड़ दिया जाए।
इसके आधार पर कार्मिक विभाग ने उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती (बारहवां संशोधन) नियमावली-2021 को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा था।
मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सरकारी विभागों में अब अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है।