UPTET Exam 2021 : 28 नवंबर को स्थगित हुई परीक्षा आज, कोविड को लेकर कई नए निर्देश

उत्तरप्रदेश कैरियर ताज़ा खबर
SHARE

UPTET Exam 2021 : (लखनऊ)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) रविवार को 99 केन्द्रों पर होगी। लखनऊ में बनाए गए 99 केन्द्रों पर दोनों पालियों में 80,604 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के बीच यह परीक्षा संपन्न करना एक बड़ी चुनौती है। इसे लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं।

संक्रमण से अभ्यर्थियों को बचाने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही सर्विलांस सेल अलर्ट मोड पर रहेंगे।

पहली पाली 10 से 12.30 बजे में 47,349 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे में 33,255 अभ्यर्थी कक्षा छह से आठ के शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे।