Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में पद्म पुरस्कार मिला है। हालांकि, रनौत विभिन्न कारणों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। Kangana Ranaut का नाम एक बार फिर चर्चा में है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर Kangana Ranaut को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) से लेकर स्वरा भास्कर तक ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, कंगना रनौत ने आजादी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल मचा है।
Kangana Ranaut का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए यह कह रही हैं, 1947 में इस देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। असली आजादी 2014 में मिली है। यानी केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही इस देश को आजादी को मिली है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने क्या कहा
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक ट्वीट कर कंगना के बयान पर चुटकी ली है। स्वरा ने कंगना के इस बयान वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, “कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुन कर तालियां बजाना शुरू कर दिया। मैं जानना चाहती हूं।”(Who are the idiots who are clapping is what I want to know…)
https://twitter.com/ReallySwara/status/1458522789934034944?t=DG1xQqPJp-5DNQWZJAsXJA&s=19
बीजेपी सांसद वरुण गांधी क्या बोले
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
https://twitter.com/varungandhi80/status/1458679746603077636?t=kqm-kGBxHek_oSu56CyDdg&s=19
क्या कहा था कंगना रनौत ने
कगंना रनौत टाइम्स नाऊ के 2021 समिट में हिस्सा लेने पहुंची थी। टाइम्स नाऊ की पत्रकार नविका कुमार से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि, “आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है?” कंगना ने कहा- “1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली।”
कंगना ने आगे कहा- “सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।”
अभिनेत्री के इस बयान पर वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे। जर्नलिस्ट नाविका कुमार ने कहा कि, “इसलिए सब आपको कहते हैं कि आप भगवा हैं।” जवाब में कंगना कहती हैं- “इसके बाद मुझपर 10 केस और होने वाले हैं।”