छपरा। शुक्रवार की देर शाम जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट मझवलिया गांव में दो भाइयों के बीच मछली खरीदने को लेकर हो रही झड़प में मछली विक्रेता का बचाव कर रहे एक अधेड़ को कुदाल के पिछले हिस्से से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। बाद में इलाज के लिए ले जाने के क्रम में इमाम हुसैन 45 वर्ष की मौत हो गई। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष का मंटू चौधरी नामक युवक भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे मांझी पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया।
घटना के समंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो भाई मछली खरीदने को ले कर आपस में झगड़ रहे थे । इसी बीच पड़ोसी इमाम हुसैन मछली विक्रेता के बचाव के उद्देश्य से दोनों भाइयों को समझाने लगे। तभी मंटू चौधरी लोहे के कुदाल के पिछले हिस्से से मार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक को चार पुत्र एवं तीन पुत्री है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची मांझी थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। संवाद प्रेषण तक घटना स्थल पर मौजूद आक्रोशित लोग व परिजन जिले के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। लोगों का कहना था कि हमले के आरोपी शराब का धंधा करते हैं। और पड़ोसियों आदि से बराबर मारपीट करते रहते हैं।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी एमपी सिंह तथा इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के अलावा एकमा दाउदपुर व रिविलगंज थाना पुलिस कैम्प किये हुए है। पुलिस शव के पोस्टमार्टम हेतु परिजनों को समझाने बुझाने में लगी है। स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। आरोपी परिजन घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेहद मिलनसार तथा सामाजिक पृष्ठभूमि का था। वह ताजपुर बाजार पर मोटर मैकेनिक का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।