भेदिया थे जीतनराम मांझी, नीतीश बोले- विपक्ष की बैठक में रहते तो अंदर की बात बीजेपी को बता देते

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के रास्ते अलग हो गए हैं. मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. अब नीतीश कुमार ने मांझी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, वे बीजेपी वालों से मिलते जा रहे थे. इससे पहले मांझी को नीतीश का भरोसेमंद और बेहद करीबी माना जाता था.

नीतीश कुमार ने कहा, “मैंने बोला था कि वो या तो जदयू में अपनी पार्टी का विलय करें या फिर यहां से जाएं. नीतीश ने मांझी का बिना नाम लिए भेदिया होने की तरफ इशारा किया और कहा, वो बीजेपी वालों से मिलते जा रहे थे. ठीक हुआ, हमसे अलग हो गए. अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है. अगर वो इस मीटिंग में बैठते तो अंदर की बात बीजेपी को पास कर देते. अच्छा हुआ कि वे हमारे पास से चले गए.”

बता दें कि दो दिन पहले ही मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. सुमन का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार HAM का विलय जदयू में करना चाहते थे. उन्होंने कहा, विपक्षी एकजुटता के अगुआ नीतीश पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए हैं.