छपरा। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा व्यक्तिगत पहल कर क्षेत्र के गरीब मरीजों को चिकित्सा सहायता राशि की स्वीकृति दिलाई जाती है। सांसद रूडी के कार्यालय की एक पूरी टीम इस कार्य में अनवरत जुटी रहती है। पैसे के अभाव में वंचित गरीब मरीज जैसे ही सांसद या उनके कार्यालय से संपर्क करते हैं,उनकी टीम सक्रिय हो जाती है और उनके आवेदन तैयार कराने में मदद से लेकर आवेदन जमा करने तथा रुचि लेकर आवेदन स्वीकृत कराने में जुट जाती है।
इसके परिणामस्वरूप अमूमन हर सप्ताह क्षेत्र के वैसे मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता फंड से राशि प्राप्त होती है और उनका इलाज संभव हो पाता है। आज भी क्षेत्र के लगभग दर्जन भर ऐसे मरीजों को चिकित्सा सहायता राशि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि सांसद की पहल पर बीते सप्ताह भी 16 मरीजों को इस मद से राशि प्राप्त हुई थी।
उज्जवल कुमार, पिता सुरेश सिंह, ग्राम- बरदहिया थाना- मढ़ौरा, जिला-सारण कैंसर रोग से पीड़ित हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल बनारस में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन पैसे के अभाव में अब इलाज बाधित हो रहा था। सांसद रूडी के प्रयास से 100000 रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से हुई है, जिससे अब इनकी चिकित्सा हो सकेगी।
वहीं महेश पंडित, पिता- स्वर्गीय नगीना पंडित, ग्राम- अख्तियारपुर, पोस्ट व थाना- गरखा, जिला- सारण हृदय रोग से ग्रसित हैं। पटना स्थित जीवक हार्ट हॉस्पिटल में इलाज हेतु डेढ़ लाख रुपए की स्वीकृति सांसद रूडी द्वारा कराई गई है।
उधर निशा देवी, पति- दिनेश कुमार सिंह, ग्राम- बनकेरवा भाव, पोस्ट- बसकंडा, थाना- परसा, जिला- सारण की निवासी हैं। पैसे के अभाव में उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। सांसद के प्रयास से पटना एम्स में स्पाइनल सर्जरी के लिए 100000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रियंका देवी, पति- रंजीत कुमार चौधरी, ग्राम- मोहन नगर, थाना- छपरा नगर, सारण को पटना एम्स में कैंसर के इलाज के लिए 80000 रुपये की स्वीकृति दिलाई गई है। जबकि विजय किशोर दास, पिता धर्मदास, ग्राम- नैनी, थाना- मुफस्सिल, जिला सारण, जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं और पटना के महावीर कैंसर संस्थान में इलाज चल रहा है, उनको 80000 रुपये की स्वीकृति सांसद द्वारा दिलाई गई है।
वहीं नीलम देवी, पति- शंकर दयाल सिंह, ग्राम- फौजी कपूर, पोस्ट- भुवालपुर, थाना- मडावरा जिला- सारण कैंसर रोग से पीड़ित हैं उनको 80000 रुपये की सहायता राशि महावीर कैंसर संस्थान में इलाज हेतु दिलाई गई। राजकली देवी, पति- किशोरी चौधरी, ग्राम- मिर्जापुर पोस्ट- रामगढ़, थाना- अवतार नगर’ जिला सारण कैंसर रोग से पीड़ित हैं। महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए 80000 की सहायता राशि दिलाई गई।
वहीं शीला सिंह, पति- चंदेश्वर प्रसाद सिंह, ग्राम, प्रसाद- पोस्ट व थाना- परसा, जिला- सारण,जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं, उनका इलाज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में कराने हेतु 120000 रुपये की स्वीकृति दिलाई गई। जबकि मुन्ना कुमार, पिता- भरत राय, ग्राम- नंदलाल छपरा, पोस्ट- अमर छपरा, थाना- मुफस्सिल, जिला सारण, जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं, उनका पटना एम्स में इलाज हेतु 100000 रुपये की स्वीकृति दिलाई गई। उधर अखिलेश राय, पिता- नंद बहादुर राय, ग्राम व पोस्ट- शोभापुर, थाना-भेल्दी, जिला- सारण, जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं, उनको महावीर कैंसर संस्थान में चिकित्सा हेतु 80000 रुपये की सहायता
दिलाई गई।
सुरेंद्र कुमार सिंह, पिता- स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह, ग्राम- तारा अमनौर मकेर को न्यूरो बीमारी के इलाज के लिए 60000 रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान मद से दिलाई गई। वहीं लालती देवी, पति- स्वर्गीय छबीला साह, ग्राम- रसूलपुर, पोस्ट- नयागांव, जिला- सारण, जिनका महावीर कैंसर संस्थान में इलाज चल रहा है, उनको 60,000 रुपये की सहायता राशि दिलाई गई है। उधर सृष्टि कुमारी, पिता- अखिलेश सिंह, ग्राम- पुरुषोत्तमपुर पोस्ट व थाना- मकेर, जिला- सारण को हड्डी रोग के इलाज के लिए 40000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
उधर उपेंद्र सिंह, ग्राम-मैकी, पोस्ट- गरखा जिला- सारण को पटना एम्स में ब्रेन सर्जरी के लिए 80000 रुपये की सहायता सांसद के प्रयास से विशेष परिस्थिति में दिलाई गई। शीला देवी, पति कृष्णा प्रसाद यादव, शेख डुमरी, नयागांव सोनपुर को महावीर कैंसर संस्थान में इलाज हेतु 50000 की सहायता राशि दिलाई गई। सविता शर्मा, सैदपुर, दिघवारा को इलाज हेतु 50000 रुपये की स्वीकृति महावीर कैंसर संस्थान के लिए दिलाया गया है। गिरजा देवी, पति भृगुनाथ सिंह, ग्राम सेंधवारी, मढ़ौरा को 80000 रुपये की राशि महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर के इलाज के लिए स्वीकृत कराया गया है। जबकि संध्या कुमारी, बनवारीपुर, मस्ती चौक को वाराणसी में कैंसर के इलाज के लिए ₹100000 की स्वीकृति दिलाई गई है।