केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों को आबंटित किए गए विभाग,किसे मिला कौन विभाग देखें पूरी लिस्ट

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

सेंट्रल डेस्क.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में आज कुल 43 नए चेहरों को जगह मिली है।इन 43 नए मंत्रियों में 15 कैबिनेट तथा 28 राज्यमंत्री बनाए गए हैं.शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है.बिहार से मंत्री बनाए गए पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण विभाग दिया गया है,वहीं अश्विनी वैष्णो रेल व सूचना प्रसारण मंत्री बनाए गए हैं,जबकि बिहार से सांसद गिरिराज सिंह का पोर्टफोलियो बदल कर उन्हें महत्वपूर्ण माने जाने वाले ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जबकि पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है और वाणिज्य मंत्रालय भी उनके पास रहेगा.
मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य और रसायन व उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ेंचुनावी राज्य यूपी से अब केंद्र में पीएम मोदी समेत सर्वाधिक 15 मंत्री,क्या यह साबित होगा मास्टरस्ट्रोक

इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास होगी, जोकि पहले डॉ. हर्षवर्धन के पास थी. अमित शाह देश के पहले सहकारिता मंत्रालय की कमान संभालेंगे और पीयूष गोयल रेल मंत्रालय का चार्ज लेकर अश्विनी वैष्णो को दिया गया है.

धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी अब केवल महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी व मछली पालन मंत्रालय, अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय, गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय, पशुपति कुमार पारस को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय, भूपेन्द्र यादव को श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरेन रिजिजू संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भूपेंद्र यादव पर्यावरण मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल नॉर्थ ईस्ट मामलों और आयुष के मंत्री बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *