छपरा। सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित नगरा- पटेढ़ा मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास बीते 5 सितंबर को सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया गांव निवासी सीएसपी संचालक सुरेंद्र कुमार साह से एक लाख 27 हजार रुपये की लूट हुई थी.
इस मामले को खैरा थाने की पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उद्भेदन करते हुए सुलझा लिया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गौरा थाना क्षेत्र के रामजी महतो के पुत्र अजय कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया खुर्द निवासी स्व. ललन ठाकुर के पुत्र श्रवण कुमार,और जलालपुर थाना क्षेत्र के कवाला छपरा बलुवा निवासी कृष्णा महतो के पुत्र नीरज कुमार शामिल हैं. इन तीनों के पास से पुलिस ने दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा पुलिस ने खैरा रेलवे ढाला महम्मद पट्टी से दो सौ मीटर पूर्व में छापेमारी की जहां एक बाइक पर सवार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उक्त दोनों अपराधी नगरा की तरफ से अपने बाइक से आ रहे थे हालांकि एक बाइक पर सवार तीन अन्य अपराधी पुलिस को देखकर फरार हो गए.
गिरफ्तार अजय कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सीएसपी संचालक लूटकांड को अंजाम दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट के 68,300 रुपये नकद बरामद कर लिए. वहीं, घटना ने अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- प्रशांत किशोर ने 14वें दिन गंगा स्नान कर अनशन तो तोड़ा, अब आगे क्या करेंगेBPSC Prashant Kishor : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार 15 दिनों से अनशन पर थे। 16 जनवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर अपना आमरण अनशन तोड़ा
- छपरा: इंस्टाग्राम से प्यार, फिर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तारChapra crime : इंस्टाग्राम पर प्यार का आजकल ट्रेंड हो चला है. लेकिन, इस प्यार में धोखे बहुत है. इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद एक गैंगरेप की घटना सामने आई है.
- छपरा: शहर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, जब पुलिस ने मारा छापा तो मची अफ़रातफरी, 3 गिरफ्तारChhapra crime : छपरा शहर स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन पर छापेमारी की गई.
- रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या सच आया सामनेCricket: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी है. सिडनी टेस्ट से अचानक बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान सामने आया है.
- रोड टूटकर बहने से यूपी-बिहार के बीच सड़क संपर्क भंग, बाढ़ की स्थिति में बदलाव नहींBihar flood: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, जो पानी गांवों में फैला है वो स्थिर है यानी उसमें बढोत्तरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नदियों के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आई है।