SHARE
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. उनके साथ एनडीए के घटक दलों के कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. बिहार से भी 8 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को एक बार फिर मौका मिला है. इसके अलावे सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद शामिल हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड की ओर से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान भी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं.
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए डायस पर पहुंच गए हैं.
- रोड टूटकर बहने से यूपी-बिहार के बीच सड़क संपर्क भंग, बाढ़ की स्थिति में बदलाव नहींBihar flood: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, जो पानी गांवों में फैला है वो स्थिर है यानी उसमें बढोत्तरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नदियों के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आई है।
- छपरा: पहले हाथ जोड़कर शंकर भगवान से माफी मांगी फिर शिवलिंग से नाग चुरा ले गया चोरChapra News : सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुराने जाता है
- Bihar Weather: बिहार के 18 जिलों में आज होगी बारिश, 13 और 14 सितंबर का भी अलर्ट जारीBihar Weather News: बंगाल की खाड़ी में फिर हलचल है और मानसून टर्फ लाइन के रूट में भी बदलाव होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार में फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है.
- छपरा : CSP संचालक लूटकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तारसारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित नगरा- पटेढ़ा मुख्य पथ स्थित शिव मंदिर के पास बीते 5 सितंबर को सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
- ट्रेन में नहीं थी पैंट्री कार तो रेल मदद एप से महिला ने बच्चे के लिए मांगी दूध, छपरा जंक्शन पर टीसी ने पहुंचाया‘रेल मदद‘ ऐप, हेल्प लाइन नम्बर-139, एस.एम.एस एवं वेब के माध्यम से प्राप्त परिवादों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।