LIVE : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार ले रहे हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. उनके साथ एनडीए के घटक दलों के कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. बिहार से भी 8 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को एक बार फिर मौका मिला है. इसके अलावे सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी निषाद शामिल हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड की ओर से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान भी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं.

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए डायस पर पहुंच गए हैं.