वाराणसी,12 जून 2024; पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी को पुनः संचलन का निर्णय लिया गया है। 24 जुन,2024 से सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी का संचलन निम्नानुसार किया जायेगा ।
गाड़ी सं-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से ट्रेन प्रतिदिन 04:00 बजे खुलकर,पचरुखी से 04:10 बजे, दुरौन्धा से 04:21 बजे,चैनवा से 04;31 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 04:37 बजे,एकमा से 04:44 बजे,दाउदपुर से 04:56 बजे,कोपासम्होता 05:06 बजे,टेकनिवास से 05:15 बजे, छपरा 05:40-05:45 बजे,छपरा कचहरी से 05:55 बजे,गोल्डेनगंज से 06:22 बजे,डुमरी जुआरा से 06:29 बजे,बड़ा गोपाल से 06:37 वजे,पंचायती देओरिया हाल्ट से 06:43 बजे,अवतार नगर से 06:50 बजे,दिघवारा से 07:00 बजे,शीतलपुर से 07:10 बजे,नया गाँव से 07:20 बजे,परमानंदपुर से 08:20 बजे,सोनपुर से 08:32 बजे,हाजीपुर से 08:42-08:47 बजे,घोषवाल से 08:57 बजे,सराय से 09:06 बजे,बिठौली से 09:13 बजे खुलेगी।
भगवानपुर से 09:38 बजे, बेनीपट्टी पीरापुर से 09:46 बजे, गोरौल से 09:54 बजे, कुढ़नी से 10:04 बजे, तुर्की से 10:13 बजे, राम दयालु नगर से 10:24 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40-10:45 बजे, नारायणपुर अनंत से 10:57 बजे, सिलौट से 11:06 बजे, सिहो से 11:14 बजे, ढोली से 11:24 बजे, दुबहा से 11:34 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 11:44 बजे और कर्पूरी ग्राम से 11:52 बजे छुटकर 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी ।
वापसी में गाड़ी सं- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर कर्पूरी ग्राम से 16:12 बजे,खुदीराम बोस पूसा से 16:21 बजे,दुबहा से 16:45 बजे,ढोली से 16:54 बजे,सिहो से 17:03 बजे,सिलौट से 17:12 बजे,नारायणपुर अनंत से 17:23 बजे,मुजफ्फरपुर से 17:35-17:40 बजे, रामदयालु नगर से 17:54 बजे,तुर्की से 18:04 बजे,कुढ़नी से 18:13 बजे,गोरौल से 18:22 बजे,बेनिपती पिरापुर से 18:29 बजे, भगवानपुर से 18:37 बजे,बिठौली से 18:44 बजे,सराय से 18:52 बजे चलेगी।
घोषवाल से 19:00 बजे,हाजीपुर से 19:20-19:25 बजे, सोनपुर से 19:37 बजे,परमानंदपुर से 19:49 बजे, नया गाँव से 19:57 बजे, शीतलपुर से 20:06 बजे,दिघवारा से 20:30 बजे,अवतार नगर से 20:38 बजे, पंचायती देओरिया हाल्ट से 20:44 बजे, बड़ा गोपाल से 20:57 बजे,डुमरी जुआरा से 21:04 बजे, गोल्डेनगंज से 21:12 बजे,छपरा कचहरी से 21:38 बजे, छपरा से 21:45-21:50 बजे, टेकनिवास से 21:58 बजे,कोपासम्होता से 22:07 बजे,दाउदपुर से 22:16 बजे, एकमा से 22:26 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 22:33 बजे,चैनवा से 22:40 बजे,दुरौन्धा से 22:55 बजे, पचरुखी से 23:12 बजे छुटकर रात्रि 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुँचेगी ।
इस गाड़ी में दो एसएलआर व 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे । इस गाड़ी के पुनः संचलन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने लगेगी।
- प्रशांत किशोर ने 14वें दिन गंगा स्नान कर अनशन तो तोड़ा, अब आगे क्या करेंगेBPSC Prashant Kishor : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार 15 दिनों से अनशन पर थे। 16 जनवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर अपना आमरण अनशन तोड़ा
- छपरा: इंस्टाग्राम से प्यार, फिर गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तारChapra crime : इंस्टाग्राम पर प्यार का आजकल ट्रेंड हो चला है. लेकिन, इस प्यार में धोखे बहुत है. इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद एक गैंगरेप की घटना सामने आई है.
- छपरा: शहर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, जब पुलिस ने मारा छापा तो मची अफ़रातफरी, 3 गिरफ्तारChhapra crime : छपरा शहर स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन पर छापेमारी की गई.
- रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या सच आया सामनेCricket: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी है. सिडनी टेस्ट से अचानक बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान सामने आया है.
- रोड टूटकर बहने से यूपी-बिहार के बीच सड़क संपर्क भंग, बाढ़ की स्थिति में बदलाव नहींBihar flood: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, जो पानी गांवों में फैला है वो स्थिर है यानी उसमें बढोत्तरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नदियों के जलस्तर में भी थोड़ी कमी आई है।