वाराणसी,12 जून 2024; पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी को पुनः संचलन का निर्णय लिया गया है। 24 जुन,2024 से सिवान-छपरा- समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55121/55122 सवारी गाड़ी का संचलन निम्नानुसार किया जायेगा ।
गाड़ी सं-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से ट्रेन प्रतिदिन 04:00 बजे खुलकर,पचरुखी से 04:10 बजे, दुरौन्धा से 04:21 बजे,चैनवा से 04;31 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 04:37 बजे,एकमा से 04:44 बजे,दाउदपुर से 04:56 बजे,कोपासम्होता 05:06 बजे,टेकनिवास से 05:15 बजे, छपरा 05:40-05:45 बजे,छपरा कचहरी से 05:55 बजे,गोल्डेनगंज से 06:22 बजे,डुमरी जुआरा से 06:29 बजे,बड़ा गोपाल से 06:37 वजे,पंचायती देओरिया हाल्ट से 06:43 बजे,अवतार नगर से 06:50 बजे,दिघवारा से 07:00 बजे,शीतलपुर से 07:10 बजे,नया गाँव से 07:20 बजे,परमानंदपुर से 08:20 बजे,सोनपुर से 08:32 बजे,हाजीपुर से 08:42-08:47 बजे,घोषवाल से 08:57 बजे,सराय से 09:06 बजे,बिठौली से 09:13 बजे खुलेगी।
भगवानपुर से 09:38 बजे, बेनीपट्टी पीरापुर से 09:46 बजे, गोरौल से 09:54 बजे, कुढ़नी से 10:04 बजे, तुर्की से 10:13 बजे, राम दयालु नगर से 10:24 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:40-10:45 बजे, नारायणपुर अनंत से 10:57 बजे, सिलौट से 11:06 बजे, सिहो से 11:14 बजे, ढोली से 11:24 बजे, दुबहा से 11:34 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 11:44 बजे और कर्पूरी ग्राम से 11:52 बजे छुटकर 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी ।
वापसी में गाड़ी सं- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर कर्पूरी ग्राम से 16:12 बजे,खुदीराम बोस पूसा से 16:21 बजे,दुबहा से 16:45 बजे,ढोली से 16:54 बजे,सिहो से 17:03 बजे,सिलौट से 17:12 बजे,नारायणपुर अनंत से 17:23 बजे,मुजफ्फरपुर से 17:35-17:40 बजे, रामदयालु नगर से 17:54 बजे,तुर्की से 18:04 बजे,कुढ़नी से 18:13 बजे,गोरौल से 18:22 बजे,बेनिपती पिरापुर से 18:29 बजे, भगवानपुर से 18:37 बजे,बिठौली से 18:44 बजे,सराय से 18:52 बजे चलेगी।
घोषवाल से 19:00 बजे,हाजीपुर से 19:20-19:25 बजे, सोनपुर से 19:37 बजे,परमानंदपुर से 19:49 बजे, नया गाँव से 19:57 बजे, शीतलपुर से 20:06 बजे,दिघवारा से 20:30 बजे,अवतार नगर से 20:38 बजे, पंचायती देओरिया हाल्ट से 20:44 बजे, बड़ा गोपाल से 20:57 बजे,डुमरी जुआरा से 21:04 बजे, गोल्डेनगंज से 21:12 बजे,छपरा कचहरी से 21:38 बजे, छपरा से 21:45-21:50 बजे, टेकनिवास से 21:58 बजे,कोपासम्होता से 22:07 बजे,दाउदपुर से 22:16 बजे, एकमा से 22:26 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 22:33 बजे,चैनवा से 22:40 बजे,दुरौन्धा से 22:55 बजे, पचरुखी से 23:12 बजे छुटकर रात्रि 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुँचेगी ।
इस गाड़ी में दो एसएलआर व 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे । इस गाड़ी के पुनः संचलन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने लगेगी।
- Bihar Budget 2025 बिहार बजट में किसको क्या मिला ?Bihar Budget Session 2025 Live News in Hindi : इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव है और उससे पहले यह राज्य सरकार का अंतिम बजट है। पिछले साल राज्य के वित्त मंत्री बनाए गए भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सम्राट चौधरी अपना यह दूसरा बजट पेश किया।
- बेटे का अपहरण और मां हो गई गिरफ्तार, हुआ हैरान करने वाला खुलासा CHAPRA KIDNAPPING छपरा में एक महिला ने पैसों के लिए अपने ही बेटे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
- इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया मैच में भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर ICC पर भड़का पाकिस्तानChampions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 4 मैच भी खेले जा चुके हैं लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
- USAID फंडिंग विवाद पर भारत ने शुरू की जाँच, जल्द सामने आएगी सच्चाई!उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फंडिंग को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत के चुनावों में हस्तक्षेप करने की जरूरत क्यों पड़ी?
- छपरा: राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ; हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तारChapra crime news: सारण पुलिस ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.