Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 4 मैच भी खेले जा चुके हैं लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
दरअसल, शनिवार 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. इस दौरान एक-एक कर दोनों टीमों का राष्ट्रगान स्टेडियम में चलाया जाना था. लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम से पहले भारत के राष्ट्रगान जन गण मन के बोल गूंजने लगे. अब इसे लेकर बवाल मच गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ब्लंडर से आईसीसी पर भड़क उठा है और उससे जवाब भी मांगा है.
अधिकारियों से हुई भूल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के देशों का राष्ट्रगान बजाने की परंपरा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का राष्ट्रगान बजाया जाना था. लेकिन अचानक से ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. जब तक अधिकारियों को इस गलती का एहसास होता तब तक भारत का राष्ट्रगान बज चुका था. सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.