नहीं चला राहुल गांधी का जादू, जाति जनगणना को मुद्दा बनाना कांग्रेस के लिए कर गया सेल्फगोल ?

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE



Vidhan Sabha Chunav Results 2023 : देश के 5 में से चार राज्यों में हुए चुनावों का रिजल्ट के रुझानों से साफ हो चुका है एक बार फिर मोदी का करिश्मा काम कर गया और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ खास करिश्मा नहीं कर सकी। चार राज्यों के चुनावी नतीजों से यह भी लग रहा है कि जाति जनगणना की बात करके राहुल गांधी ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।

गौरतलब है सभी चुनावी राज्यों में कांग्रेस ने जाति जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाये रखा। राहुल गांधी हर मंच से जाति जनगणना की बात करते नजर आये। राज्यों में अपने चुनावी घोषणापत्र में जातिगत जनगणना कराए जाने का कांग्रेस द्वारा वादा किया गया। हालांकि, यह बैकफायर करता दिख रहा है। अभी तक के रूझानों से साफ हो चुका है कि राहुल गांधी का जादू बेअसर रहा और मोदी का चेहरा फिर भाजपा को जिताने वाला साबित हुआ

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। अब तक रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 161 से ज्यादा सीट पर बढ़त के साथ सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है, जबकि कांग्रेस 66 से ज्यादा सीट पर आगे है

भाजपा राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस से भी काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। भाजपा 55 से ज्यादा सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 32 से ज्यादा सीटों पर। इसके साथ ही कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी भाजपा 55 सीट पर और कांग्रेस 32 सीट पर आगे है

बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं )