RRB NTPC : (पटना)। आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों द्वारा बुलाए गए 28 जनवरी के भारत बंद को बिहार के विपक्षी दलों का समर्थन मिल गया है। इस बंद को राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम ने अपना समर्थन दे दिया है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी कर पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों,
गत विधानसभा चुनाव प्रत्याशी,
प्रदेश पदाधिकारी,
प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष,
जिलाध्यक्ष व प्रधान महासचिव,
कार्यकर्तागण एवं समर्थकगण को इस आंदोलन में साथ देने का आह्वान किया है।
पत्र में कहा गया है कि RRBNTPC परीक्षा नतीजों में धांधली के खिलाफ बिहार के आहत छात्रों-युवाओं द्वारा आहूत 28 जनवरी 2022 के बिहार बंद को महागठबंधन द्वारा दिए गए समर्थन के आलोक में आप सभी अपने अपने क्षेत्र के साथियों के साथ अहिंसक तरीके से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगा अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का प्रदर्शन कई जगहों पर उग्र रूप लेता जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर छात्र बवाल काट रहे हैं तो गया और आरा स्टेशन पर आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन की बोगियों में आगजनी की गई।