Madhyapradesh Assembaly Election Result Live : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. ताजा रुझानों में यहां बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने कई सांसदों को भी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया था.
यह जानना दिलचस्प होगा कि इन सांसदों में से कितने चेहरे जीत रहे हैं और कौन पीछे हैं. आइए आपको बताते हैं कि जिन सांसदों को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा था, वो अब तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं या पीछे?
दिमनी सीट- नरेंद्र सिंह तोमर 12 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं
नरसिंहपुर सीट- प्रह्लाद सिंह पटेल, 12 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं
निवास सीट- फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं, कांग्रेस के चैन सिंह 25 हज़ार वोटों के साथ आगे चल रहे हैं
इंदौर 1 सीट- महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 17 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं
सीधी सीट- बीजेपी की रीति पाठक कांग्रेस के ज्ञान सिंह से आगे चल रही हैं
सतना सीट- बीजेपी के गणेश सिंह 5800 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
गाडरवारा सीट- बीजेपी के उदय प्रताप सिंह 14 हज़ार वोटों के साथ आगे चल रहे हैं