रूस का लूना- 25 मिशन हुआ फेल, चांद से टकराकर स्पेसक्राफ़्ट क्रैश

Tech World ताज़ा खबर
SHARE

Russia Luna-25 Moon Mission: रूस ने 50 सालों के बाद दूसरी बार मून मिशन लॉन्च किया था, जिसे 21 अगस्त को चांद की सतह पर उतरना था. हालांकि, रोस्कोस्मोस के अनुसार लूना-25 स्टेशन चंद्रमा से टकरा गया, जिसकी वजह से मिशन फेल हो गया. आपको बता दें कि रूस ने 11 अगस्त को लूना-25 को लॉन्च किया था. रूस का लूना- 25 स्पेसक्राफ़्ट क्रैश हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ अनियंत्रित होकर चांद का चक्कर लगाने के बाद यह स्पेसक्राफ़्ट क्रैश हुआ है.

लूना- 25 चांद पर के दक्षिण ध्रुव पर सॉफ़्ट लैंडिंग करना था लेकिन यह इसमें नाकाम रहा है. रूस ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन के कुछ दिन बाद ही यह अभियान शुरू किया था.

ये मानवरहित यान चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसमें तकनीकी ख़राबी और उससे संपर्क टूटने की जानकारी आ रही थी.

रूस की सरकारी एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने रविवार की सुबह कहा कि शनिवार को दोपहर 14:57 बजे (11:57 GMT) के तुरंत बाद लूना- 25 से उसका संपर्क टूट गया था.

जर्मनी के DW न्यूज ने रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बता दें कि लूना-25 के लैंडर पर लगे कैमरे पहले ही स्पेस से धरती से चांद की दूर की तस्वीरें ले चुके थे.


(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)