अपर्णा यादव का ममता बनर्जी पर पलटवार, कहा-यूपी में ‘खेला’ नहीं ‘झेला’ होगा

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Uttarpradesh Election : (लखनऊ)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और महिलाओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए लोगों से सरकार बदलने का आह्वान किया। अब बीजेपी नेता व मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है।

प्रदेश के कानपुर के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेल्हूपुर में नुक्कड़ सभा व बिहारी गांव के महिला संवाद में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी में गुंडे-बदमाश रहते हैं, यह कहने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आईं हैं, यह यूपी को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने कहाकि बंगाल में खेला किया था, लेकिन यूपी में झेला होगा और इनको वहीं झेल दिया जाएगा।

अपर्णा यादव ने कहा कि भाजपा के शासन काल में महिलाएं सुरक्षित रहीं। पार्टी ने मंगलवार को ही अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें गरीबों के लिए योजनाओं की भरमार है। कहाकि यूपी में अब तक गरीब बेटियों की शादी में 35 हजार का अनुदान मिलता था, इसे अब बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा। इसके साथ हौसला योजना की राशि भी बढ़ाई जा रही है। बुजुर्गों के लिए सार्वजनिक परिवहन में नि:शुल्क सेवा रहेगी। यह बहुत बड़ा काम है। विकास के लिए हर तरफ काम किया गया है।

उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहाकि यूपी की योगी सरकार में महिलाओं ने खुद को सबसे अधिक सुरक्षित महसूस किया है। चाहे उन्हें खेत खलिहान या जंगल में लकड़ी लेने जना हो, या फिर शहरों कस्बों में कामकाज के लिए जाना हो। हर तरफ महिलाएं खुद को सुरक्षित मान रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि भोगनीपुर सीट से राकेश सचान के साथ ही जिले की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताएं। कहा, भाजपा का सुशासन आपको हर कदम पर सुरक्षा, विकास और तरक्की का अहसास कराएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, अनीता सचान आदि रहीं।