गोरखपुर स्टेशन पर 21 अगस्त तक कई ट्रेनों का नहीं होगा ठहराव, देखें सूची

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर राज्य
SHARE

वाराणसी,09 अगस्त, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर किये जा रहे यार्ड रिमाडलिंग एवं तीसरी लाइन के कार्य के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण 21 अगस्त,2023 से अगली सूचना तक सभी यात्री गाड़ियों का ठहराव गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

  • गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर किये जा रहे यार्ड रिमाडलिंग एवं तीसरी लाइन के कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण 21 अगस्त,2023 से अगली सूचना तक गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर रूकने वाली किसी भी यात्री गाड़ी का ठहराव गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा ।
    शार्ट टर्मिनेशन
  • अहमदाबाद से 23, 24, 25, 26, 27 एवं 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी 15.55 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी ।
  • बांद्रा टर्मिनस से 28 अगस्त,2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी 15.55 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी ।
    शार्ट ओरिजिनेशन
  • गोरखपुर से 24, 25, 26, 27, 28 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से 22.55 बजे चलाई जायेगी ।
  • गोरखपुर से 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से 22.55 बजे चलाई जायेगी ।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)