अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर: 1 लाख 21 हजार शिक्षकों की बहाली का शेड्यूल जारी, 5 जुलाई से होगी काउंसिलिंग

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। बिहार में शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। 1 लाख 21 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि बहाली 5 जुलाई से शुरू होगी जो 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37740 शिक्षकों की बहाली भी जल्द शुरू होने जा रही है।

शिक्षकों के इन 1 लाख 21 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 15 अगस्‍त तक पूरा कर लेने का लक्ष्‍य है। इसके अलावा राज्‍य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37,440 पदों पर शिक्षकों की बहाली की तैयारी चल रही है। यह बहाली राज्‍य में छठे चरण के तहत 1 लाख 21 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से अलग है।

काउंसिलिंग की तिथि-नियोजन इकाई-स्थान

05 जुलाई : नगर निकाय नियोजन इकाई- जिला मुख्यालय

07 जुलाई : प्रखंड नियोजन इकाई-जिला मुख्यालय

12 जुलाई : पंचायत नियोजन इकाई-प्रखंड मुख्यालय

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अपग्रेड किए गए माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के जो नये पद सृजन किए गए हैं उन पदों पर शिक्षकों की बहाली प्राथमिकता में होगी ताकि विद्यार्थियों को आगे पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो।