जेपी यूनिवर्सिटी में शुरू हुई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई, जानें कब और कैसे होगा नामांकन

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी। यूनिवर्सिटी के वोकेशनल विभाग के तत्वावधान में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स में पठन पाठन प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई। कुलपति के आदेश से इस पाठ्यक्रम की घोषणा की गई है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय मुख्यालय के वोकेशनल विभाग में चलेगा।

इसके बारे में जानकारी देते हुए वोकेशनल विभाग के निदेशक प्रो. (डॉ)मोहम्मद सरफराज ने बताया कि मंगलवार, दिनांक 25/07 /2023 से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। विदित हो कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स (CIT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 है।

पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ रविकांत शुक्ल ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश लेकर के विद्यार्थी आज की सूचना तकनीक का लाभ उठाकर अपने अध्ययन और शोध कार्य को संपन्न बना सकते हैं।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)