विवादों में घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब बिहार की जेल में रखा जाएगा. सोमवार को बिहार के बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी हुई. इसी दौरान कोर्ट ने ये आदेश दिया. उसे तमिलनाडु पुलिस द्वारा मदुरई जेल से बिहार के बेतिया कोर्ट लाया गया था. मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में दो पुराने मामलों में पेशी हुई. मनीष कश्यप की पहली पेशी CJM कोर्ट में मझौलिया कांड संख्या 193/ 21 और दूसरी पेशी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मझौलिया कांड संख्या 737/20 हुई.
सोमवार को बिहार के बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी हुई. इसी दौरान कोर्ट ने ये आदेश दिया. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस आज मनीष कश्यप को लेकर यहां पहुंची थी. जिसके बाद ड्रिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफ़िसर उमेश कुमार विश्वास की याचिका पर उन्हें पटना ले जाया जा रहा है.
पटना में भी कश्यप के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं. मनीष कश्यप पर बिहार भर में ही आधा दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं. आज उनकी पेशी भाजपा विधायक से कथित तौर पर रंगदारी माँगने और बैंक मैनेजर से अभद्रता के मामले में हुई थी.
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ मारपीट के फ़र्ज़ी वीडियो बनाने और शेयर करने को लेकर मामले दर्ज हैं और इस मामले में उन पर एनएसए तक लगाया गया. वो अब तक तमिलनाडु की जेल में बंद थे.
खबरों के मुताबिक, मनीष कश्यप पर कई आपराधिक मामले बेतिया के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बेतिया में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. पांच केसों में वह चार्जशीटेड हैं. मनीष कश्यप एक मामले में जमानत पर है और एक मामले में हाई कोर्ट पटना ने भी उसकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी है.