SHARE
वाराणसी। कोरोना के प्रकोप के कारण बंद की गईं कई लोकल और अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन इस माह शुरू होने जा रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर-पाटलिपुत्रा सहित कई अन्य ट्रेनों का भी फिर से संचालन होने जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित अनारक्षित विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि
- 05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
- 05141 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
- 05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
- 05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
05080/05079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी को पूर्व में आरक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा था जिसे 28 जून, 2021 अनारक्षित एक्सपे्रस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा।