राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व रेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। चिकित्सकों का दल उनकी जांच कर रहा है। फिलहाल कोई परेशानी की बात नहीं बताई गई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन पर रखा है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। तबीयत खराब होने से पहले तेजप्रताप यादव पटना में विभागीय बैठक में भी शामिल हुए थे। इस बैठक में उनके साथ वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। दिन में हुई बैठक के बाद तेजप्रताप अपने सरकारी आवास पहुंचे जिसके बाद देर शाम उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया जिसके बाद आनन-फानन में हॉस्पिटल उन्हें ले जाया गया।
हालांकि, तेजप्रताप यादव के हेल्थ अपडेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।