ICC Test Ranking : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का इनाम यशस्वी जयसव तथा घातक गेंदबाजी करने का इनाम मोहम्मद सिराज को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है। यशस्वी ने दस तो सिराज ने छह पायदान की छलांग लगाई है। दोनों टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं।
यशस्वी को पहुंचा फायदा
युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल के लिए डेब्यू सीरीज बेहद यादगार रही। टेस्ट करियर की पहली ही इनिंग में यशस्वी ने 171 रन की दमदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया। वहीं, दो मैचों की सीरीज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर भी रहे। यशस्वी ने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़े हैं और वह 63वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
सिराज ने भी लगाई लंबी छलांग
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। सिराज ने पहली पारी में पंजा खोलते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। सिराज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। भारतीय तेज गेंदबाज को धांसू प्रदर्शन का इनाम आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। सिराज ने छह पायदान की छलांग लगाई है और वह दुनिया के बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बिहारी खबर लाइव ऐप डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर पर, यहां क्लिक करें