रोहित शर्मा ने तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, बतौर ओपनर भी बनाया नया रिकॉर्ड

खेल ताज़ा खबर
SHARE

Rohit Sharma Record : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में 80 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। रोहित और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। मैच में अर्धशतक लगाते ही उन्होंने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके साथ वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा डेविड वॉर्नर और मार्टिन गुप्टिल कर चुके हैं। 

रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। अब रोहित के टेस्ट में 74 छक्के हो गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। पोंटिंग ने टेस्ट में 73 छक्के लगाए थे।

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन पूरे करने के लिए 40 पारियां खेली हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे कर दिया है। करुणारत्ने ने 41 पारियों और हेड ने 48 पारियों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन पूरे किए हैं। WTC में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम है।

भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दो हजार रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर को पीछे कर दिया है। 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले ओपनर: 

वीरेंद्र सहवाग- 39 पारियां

रोहित शर्मा- 40 पारियां 
सुनील गावस्कर- 43 पारियां
गौतम गंभीर- 43 पारियां
शिखर धवन- 47 पारियां 

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.)