IND vs WI 2nd Test Day 3 Live Score: वर्षा से प्रभावित पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 229/5 का स्कोर बना लिया है. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 2, मुकेश कुमार,आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान ब्रेथवेट सर्वाधिक 75 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, मुकेश ने मैकेंजी को किया आउट. अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाये. जबाबी पारी में स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
शतक जड़ने के साथ ही कोहली ने क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. पिछले टेस्ट में शतक से चूकने वाले कोहली ने 206 गेंद की पारी में 121 रन बनाये. अंतरराष्ट्रीय करियर के अपने 76वें शतकीय पारी (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मिलाकर) के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर
विराट कोहली ने आखिरकार अपने शतकों का सूखा खत्म करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया है। कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 29 वां शतक लगाया है। दूसरे दिन भारत ने 4/317 का स्कोर बना लिया है। वहीं उनके साथ क्रीज पर जमे रविंद्र जडेजा ने भी फिफ्टी लगा दी है।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तक भारत ने 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 87 और रविंद्र जडेजा 36 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए और 80 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट यशस्वी जयसवाल के रूप में गिरा जो 57 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल महज 10 रन बनाकर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए।
IND vs WI 2nd Test Live Score: भारत का पहला विकेट गिर गया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 78 और शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs WI 2nd Test Live Score: भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ दी है। वो 61 रन और यशस्वी जयसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs WI 2nd Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल मिलाकर 100 वां और सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल नाबाद हैं। रोहित 27 और यशस्वी 26 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs WI 2nd Test Live Score: पहले 5 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 9 और यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
IND vs WI 2nd Test Live Score: बिहार के मुकेश कुमार ने किया टेस्ट डेब्यू। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहले करेगा बल्लेबाजी। भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है। शार्दूल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया गया है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.