बिहार: सारण में रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से उड़ाए दो लाख रुपए फिर लॉक भी कर दी डिक्की, वारदात CCTV में कैद

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। मशरक में बाइक के डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो अपराधियों ने शुक्रवार को एक रिटायर्ड फौजी के बाइक की डिक्की में से 2 लाख रुपये उड़ा लिए। सेन्ट्रल बैंक से मकान पलस्तर कराने को रिटायर्ड फौजी के द्वारा रूपये निकाल बाइक की डिक्की में रखे गए थे। घर जाने के दौरान डिक्की में रखे उन दो लाख रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है।

हैरानी की बात यह है कि डिक्की से पैसे से भरे बैग को निकालने के बाद अपराधियों ने डिक्की को उसी तरह लॉक भी कर दिया। जिससे भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को चोरी की भनक नहीं लग सके। घटना स्टेशन रोड में शिव शंभू मिष्टान्न भंडार के पास की है।

यह भी पढ़ें- बिहार : इंतजार में खड़े थे यात्री, स्टेशन पर बिना रुके ही निकल गई ट्रेन, ड्राइवर बोला-रोकना भूल गया था

वैसे पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। घटना में पीड़ित मशरक पूरब टोला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी ने बताया कि वे मकान पलस्तर कराने को सेन्ट्रल बैंक से दो लाख निकाल बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चले। रास्ते में स्टेशन रोड में मिठाई की दुकान पर लगा कर मिठाई खरीदा। जब रूपये देने के लिए डिक्की खोला तो देखा कि रूपये गायब थे। मामले में मशरक थाना की पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।